उझानी

उझानी के एक गांव में टकराएं दो समुदाय के लोग, पथराव में पुलिस कर्मी समेत कई घायल, सात गिरफ्तार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी में होली पर एक बार फिर दो समुदाय के लोग आपस में टकरा गए जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ जिसमें दो पुलिस कर्मी समेत आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सात ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस झगड़े को प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश बता रही है।

होली पर गांव अल्लापुर की पाली बस्ती में डीजे बज रहा था। रात लगभग आठ बजे के करीब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शबे ए बारात के पर्व पर चिराग जलाने कब्रिस्तान की ओर जा रहे थे इसी दौरान पाली बस्ती में दोनों समुदाय के लोगों में आपसी कहासुनी हो गई और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे और पथराव भी हुआ। बताते है कि गांव मंे दो समुदायों के बीच विवाद होता देख अफरा तफरी मच गई। बताते है कि गांव में विवाद की सूचना पर अब्दुल्लागंज चैकी से एसआई विकेश कुमार सिपाहियों के साथ पहुंच गए और उन्होंने विवाद शांत करने का प्रयास किया मगर पथराव में अन्य आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ वह भी घायल हो गए। बताते है कि पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी पहुंच गई तब कही जाकर स्थिति नियंत्रण में आ सकी। पुलिस ने घायल पुलिस कर्मी और नसरूद्दी, उस्मान, रिजवान, आकाश, इसरार समेत आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा। गांव में दो समुदाय में ंहुए विवाद की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने गुड्डू पुत्र मियाजान की तहरीर पर पूर्व प्रधान वली मुहम्मद समेत 18 हिन्दू समुदाय के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सतेन्द्र पुत्र मेवाराम, दीनानाथ उर्फ दीनदयाल पुत्र मीलाल उर्फ मिहिलाल, रोशनलाल पुत्र नेमचन्द्र, प्रवीन पुत्र ओमकार, अरविन्द पुत्र रामपाल, अनेन्द्र उर्फ नरेन्द्र पुत्र शिशुपाल, बिजेन्द्र पुत्र नेमसिंह को उनके घरों से बंदी बना कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि दोनों समुदाय में प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ है। गांव में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!