जनपद बदायूं

मंगलवार को 12 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी पीईटी परीक्षा

Up Namaste

बदायूं। जनपद में मंगलवार को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 को सकुशल व निर्विघ्न ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रेक्षक विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अवनीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
उन्होने निर्देश दिए कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा शासन की मंशा के अनुरूप सकुशल व पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने आयोग के नियमों, निर्देशों का यदि कहीं जरा भी विचलन किए जाने की बात आई तो सम्बन्धित पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक तथा सम्बन्धित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। पीईटी परीक्षा के लिए कुल 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जहां पर दो पालियों में 5042 अभ्यथी परीक्षा देगें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी दशा में किसी भी अभ्यर्थी को घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल अन्य विद्युत उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गेट पर सख्ती से अभ्यर्थियों की तलाशी सुनिश्चित कराने के साथ ही आयोग के निर्देशानुसार हर स्तर पर पूरी पारदर्शिता व सख्ती बरती जाए। बैठक में परीक्षा से सम्बन्धित सभी अधिकारियों तथा केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा वृदृह प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें आयोग के विभिन्न निर्देशों तथा क्याए कब और कैसे करना हैए के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा हैए सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेटध्सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा की सारी तैयारियां गुणवत्तापूर्वक हों। प्रश्न पत्रों की शील्ड पैक परीक्षा कक्ष में ही सीसीटीवी की निगरानी में निर्धारित समय पर खुलवाना सुनिश्चित करेंगे व परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में ही शील्ड पैक कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत, पानी, वाहन पार्किंग व अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से रहनी चाहिए। परीक्षा में ड्यूटी करने हेतु चयनित समस्त अधिकारीध्कार्मिक के पास उनका पहचान पत्र अवश्य होना चाहिए। कोई भी बिना पहचान पत्र के परीक्षा कक्ष में नहीं रहना चाहिए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर स्थानीय प्रशासन व आयोग के प्रतिनिधि के रुप में संपूर्ण अवधि तक उपस्थित रहकर केंद्र अधीक्षक व परीक्षा संचालन व परीक्षा सुरक्षा संबंधित कार्यदाई संस्था के सहयोग से निर्मित परीक्षा संपन्न कराएंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!