उझानी, (बदायूं) । नगर के समीपवर्ती गांव बरामालदेव निवासी अधिवक्ता को एक पैैट्रोल पम्प स्वामी और कर्मियों ने जान से मारने की धमकी दी है। अधिवक्ता ने बदायूं पहुंच कर सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर पैट्रोल पम्प स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइन पुलिस को दी गई तहरीर में अधिवक्ता सतेन्द्र पाल पुत्र कल्याण सिंह ने कहा है कि वह नियमित रूप से विधि व्यवसाय हेतुु बदायूं जाते हैं। श्री पाल ने तहरीर में लिखा है कि गत 17 सितम्बर को वह बदायूं जा रहे थे इसी दौरान रास्ते मंे पड़ने वाले संत फिलिंग स्टेेशन से अपनी कार मंे सीएनजी गैस डलवाने के लिए रूके और इस दौरान उन्होंनेे दो हजार का नोट पम्प के जागन लाल पुत्र भजनलाल को देकर चार सौ रुपया की गैस डालने को कहा लेकिन उसने रुपया लेकर उनके वाहन में गैस डालने के बजाय दूसरे वाहनों में गैस डाल दी। अधिवक्ता का कहना है कि जब उन्होंने आपत्ति की तो पम्प स्वामी ने एक न सुनी और जब उनका नम्बर आया तो गैस डालने के बाद पम्प कर्मी पैसे मांगनेे लगे तब उन्होंने कहा कि वह दो हजार रुपया दे चुके है शेष रुपया उन्हें वापस किया जाए इस पर पम्प स्वामी भड़क उठा और कहने लगा कि मुझे वकीलों के आने जाने का समय मालूम है और न जाने कितने वकील हादसे में मर चुके है औेर वह उसे भी दुर्घटना में मरवा सकता है। इस विवाद के बाद सिविल लाइन थाने में पहुंच कर अधिवक्ता पुलिस को पम्प स्वामी के खिलाफ तहरीर देेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।