जनपद बदायूं

जिले भर के फार्मासिस्ट स्वास्थ कर्मी गुरूवार से करेंगे दो घंटे का कार्य बहिष्कार

Up Namaste

बदायूं। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आज काला फीता बांधकर सरकार के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। जिले भर के फार्मासिस्ट गुरूवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे।

एसोसिएशन के जिला मंत्री नथन सिंह ने बताया की 20 सूत्री मांगों को लेकर डीपीए लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर रहा है साथ ही गुरूवार से लगातार तीन दिन तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक एसोसिएशन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेगी। फार्मासिस्टों का कहना है कि सरकार द्वारा जब तक हमारी मांगों का गंभीरता पूर्वक समाधान नहीं किया जाएगा आंदोलन चलता रहेगा आज सुबह से ही सभी फार्मेसिस्ट ने जिले की प्रत्येक इकाई पर चाहे वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो या जिला अस्पताल हो सभी जगह अपना काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ पंकज कटियार, डॉ विनीत गुप्ता, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर मोरपाल, डॉ विजेंद्र पाल, डॉक्टर संजीव पचोरी, डॉक्टर संदीप पटेल, डॉ प्रमोद, डॉक्टर बृजेश कुमार, डॉक्टर इकबाल हसन, शशीकांत मौर्य, डॉक्टर गौरव गुप्ता, डॉ रामा शिव, डॉक्टर सुबोध, डॉक्टर होशियार मियां, डॉक्टर नवा बोल, डॉ राजीव कुमार, आदि फार्मासिस्ट सहित और सभी फार्मेसिस्ट ने अपनी अपनी स्वास्थ्य इकाइयों पर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!