उझानी

जेबकतरें ने बस में चढ़ रहे यात्री के जेब से निकाले 30 हजार रुपया, पकड़ा गया 12 हजार रुपया बरामद

उझानी,(बदायूं)। नगर के बरी बाइपास पर दिल्ली जाने के लिए बस में चढ़ रहे एक ग्रामीण युवक की जेब से जेबकतरा गिरोह के युवकों ने तीस हजार रुपया निकाल लिए। यात्री के शोर मचाने पर नागरिकों ने एक जेबकतरें को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जेबकतरें से 12 हजार रुपया नकद बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी सूबेदार पुत्र पातीराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह आज दोपहर दिल्ली जाने के लिए उझानी बरी बाइपास पर आया और कुछ देर बाइपास रूकने के बाद जब बस आई तो उस पर चढ़ने लगा इसी दौरान तीन चार युवकों ने उसे चारों ओर से घेर कर बस में चढ़ने का नाटक करने लगे और उसकी अंदर वाली जेब काट कर उसमें रखे तीस हजार रुपया नकद निकाल लिए। सूबेदार ने तहरीर मंे लिखा है कि जब उसे जेब काटे जाने का अहसास हुआ तब उसने शोर मचा दिया जिस पर नागरिक एकत्र हो गए और जेबकतरें युवकों की तलाश शुरू कर दी जिस पर एक युवक को मौके से पकड़ लिया। सूबेदार ने बताया कि उसने नागरिकों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेबकतरा युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में जानकारी करने पर जेबकतरा युवक ने बताया कि उसने रुपया अपने साथियों को दे दिए हैं। पुलिस कर्मियों ने जब जेबकतरा युवक की तलाशी ली तो उस पर 12 हजार रुपया नकद बरामद हो गया। पुलिस ने सूबेदार की तहरीर पर जेबकतरा युवक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजनें की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!