उत्तर प्रदेश

पीलीभीत में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, 11 श्रद्धालुओं की मौत, दो हायर सेंटर रैफर

पीलीभीत। जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में गुरूवार की तड़के हरिद्वार से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकरा गई जिसके परिणाम दस महिला-पुरूष और किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए बरेली हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर एवं अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायलो को हाल जाना और डाक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला और शाहजहांपुर के पुवाया निवासी डेढ़ दर्जन श्रद्धालु तीर्थ करने हरिद्वार गए थे और बीती रात पिकअप से वापस अपने घरों को लौट रहे थे। बताते है कि पीलीभीत जनपद में पूरनपूर हाइवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में तड़के साढ़े चार बजेे पिकअप चालक को अचानक झपकी आ जाने के कारण वह पिकअप पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चें उड़ गए और उसमें सवार दस महिला-पुरूष और किशोर श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन के करीब श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि हादसे पर मची चीख पुकार पर राहगीर, वाहन चालक समेत ग्रामीण जुट गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलो को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में घायलो को उपचार शुरू किया गया जिसमें दो की नाजुक हालत देख दोनों को उपचार के लिए हायर सेंटर बरेली रैैफर कर दिया गया। पुलिस ने सभी शवो को अपने कब्जें में लेने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पुलकित खेर समेत पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलो का हाल जाना और घटनाक्रम की जानकारी गजरौला पुलिस से ली। डीएम ने डाक्टरों से घायलो का बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए है। पीलीभीत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर सीएम योगी ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की हैै।

Leave a Reply

error: Content is protected !!