बदायूं। पिंक एक्सप्रेस की दो टीम लीडर ऋतु शर्मा, रितु कुमारी, भावना, पूनम तथा सुनीता ने केदारनाथ महिला इंटर कालेज, पार्वती इंटर कालेज, रस्तोगी धर्मशाला, प्राथमिक विद्यालय बनगवां तथा प्राथमिक विद्यालय युसूफ नगर स्थित चुनाव स्थल व मतदाताओं से संपर्क किया।
पिंक एक्सप्रेस टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि 18 वर्ष की आयु से अधिक घर के सभी लोग वोट अवश्य डालें कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। घर के काम महिलाएं वोट डालने के बाद ही करें सुबह सबसे पहले वोट डालकर आए और उसके बाद अन्य कामों को किया जाए। डीएम ने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का लाभ अवश्य उठाएं वोट डालने जरूर जाएं लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाएं।