उझानी

पंखा रोड पर पालिका की पाइप लाइनें हुई लीकेज, घरों तक नही पहुंच पा रही है पेयजल, नागरिक परेशान

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के पंखा रोड इलाके में पालिका की पानी सप्लाई को पड़ी लाइने लीकेज होने के कारण पानी घरों तक पहुंचने के बजाय सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है जिससे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों के कई बार शिकायत के बाबजूद पालिका कर्मियों ने चुप्पी साध रखी है।

पंखा रोड नगर पालिका परिषद की घरों तक पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइने पड़ी हुई है। नागरिकों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से पाइप लाइने कई जगह से लीकेज हो गई है जिससे पानी घरों तक पहुंचने से पहले ही सड़कों पर बह कर बर्बाद हो रहा है और नागरिक पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। इलाके के गंजशहीदा एवं श्री नारायनगंज के लोगों का कहना है कि वह बारे में कई बार नगर पालिका परिषद के कर्मियों को बता चुके है फिर भी अभी तक पानी का लीकेज सही न हो सका है जिससे भीषण गर्मी में उन्हें पीने के पानी के लिए भारी मशक्कत उठानी पड़ रही है। इस बाबत जानकारी करने पर जल-कल विभाग के लिपिक नफीस अहमद ने बताया कि पाइप लाइनें लीकेज होने की सूचना मिली जिस पर एक स्थान पर काम शुरू करा दिया गया है जबकि अन्य लीकेज भी जल्द सही करा दिए जाएंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!