बिल्सी

शुभ अवसरों पर दिखावा की बजाय करें पौधारोपण: विकास

बिल्सी,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया निवासी एवं भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विकास माहेश्वरी ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर समाज के शुभ अवसरों पर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया है।
उन्होने कहा कि देश में लोग हरे पेड़ों को काटते जा रहे है। जिसके कारण वन क्षेत्र काफी कम होता जा रहा है। जिसका सीधा असर हमारे दैनिक जीवन में देखने को मिल रहा है। लोगों को शुध्द वायु तक नसीब नहीं हो पा रही है। इसलिए लोगों को चाहिए वह घर पर होने वाले सभी शुभ अवसरों पर कम से कम एक पौधा जरुर लगाए। साथ ही उसकी देखभाल करने का भी संकल्प भी ले। क्योंकि देखभाल के अभाव में पौधा नष्ट हो जाता है। इस मौके पर सिंटू शर्मा, अनमोल शंखधार, मोनू परमार, सुमित चौहान, अमन चौहान, नरेंद्र माथुर राहुल पमार, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!