बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने विकास खण्ड कादरचैक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नूरपुर, भोजपुर, मामूरगंज, चैड़ेरा पर बंधी निर्माण कार्य कराए जाने के सम्बंध में स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि तहसीलदार डीसी मनरेगा वन विभाग के अधिकारी भूमिका लेआउट बनाकर 5.5 हेक्टेयर के छोटे.छोटे भागों में चारों ओर वृक्षारोपण करें साथ ही सुरक्षा के लिए इसकी तारकशी की जाए। बीच में तालाब के लिए जगह छोड़ी जाए। बीच.बीच में छायादार वृक्ष लगाए जाएं। इन गांवों के प्रधान इस कार्य में सहयोग करें आने वाले समय में गांव बहुत ही हरा भरा हो जाएगा जिससे यह पर्यटन स्थल जैसा लगेगा। 2 दिन के भीतर इस पर कार्य करना प्रारंभ कर दें जिससे समय रहते इसे पूर्ण किया जा सके।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > पौधा रोपण में लाई जाए तेजीः जिलाधिकारी