जनपद बदायूं

25वीं अन्तर जनपदीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

बदायूं। 25वीं अन्तर जनपदीय पुलिस कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में शुक्रवार शाम संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में बदायूं, शाहजहांपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अमरोहा, सम्भल एवं मुरादाबाद सहित प्रदेश के 9 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं आयोजन सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने समापन पर विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल शील्ड एवं खेल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का फाइनल पुरुष कबड्डी मैच मुख्य अतिथि के समक्ष संपन्न हुआ जिसमें विजेता पीलीभीत एवं उपविजेता बिजनौर की टीम रही।
डीएम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में स्वस्थ रहकर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जनपद का नाम रोशन करते रहे। एसएसपी ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!