बरेली

पीएम मोदी ने निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को सुविधाएं पहुंचाने का किया है कामः संतोष गंगवार

Up Namaste

बरेली। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां गिनाई गई।

बैठक में सांसद संतोष गंगवार ने मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के रूप में बताया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही केंद्र की सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया है। जिला अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में कहा कि पार्टी नेतृत्व के द्वारा संगठन के लिए जो भी कार्य दिया जाएगा पूरी टीम और कार्यकर्ताओं की मदद से उस लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं परिश्रम से आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराने का कार्य करेंगे। जिला कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संतोष सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रही प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार किया है आज अपराधी जेल के अंदर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में व्यवसाय के लिए नए संसाधन विकसित किए हैं जिस से आकर्षित होकर उधमी आज उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग लगाना चाहते हैं। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी संतोष सिंह, विधायक डी सी वर्मा, विधायक एमपी आर्य, पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार, बहोरन लाल मौर्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, रविन्द्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, पूरण लाल लोधी, सुधीर मौर्य, प्रशांत पटेल, जिला मीडिया प्रभारी अंकित महेश्वरी, वीरपाल गंगवार, सोमपाल शर्मा, अजय सक्सेना, मेघनाथ सिंह कठेरिया, चंचल गंगवार, अभय चैहान, राहुल साहू, डॉ पंकज गंवार, मुकेश राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!