उत्तर प्रदेशराजनीति

पीएम नरेन्द्र मोदी 25 अप्रैल को बदायूं में करेंगे जनसभा, 26 को बरेली में पीएम मोदी का होगा रोड शो

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैली, जनसभाएं और रोड शो में प्रतिभाग करेंगे। श्री मोदी 25 अप्रैल को बदायूं में बदायूं-आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त जनसभा और रैली करेंगे। 26 अप्रैल को पीएम मोदी बरेली में आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे।

प्रदेश भाजपा द्वारा बनाएं गए मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी दूसरे और तीसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को अमरोहा और 22 को अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशियां के समर्थन में रैली करेंगे। श्री मोदी 25 अप्रैल को सबसे पहले आगरा में आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में संयुक्त रैली करेंगे। श्री मोदी इसी दिन बदायूं में बदायूं और आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए जनसभा और रैली में हिस्सा लेकर जनता को सम्बोधित करेंगे। श्री मोदी की 25 अप्रैल को अंतिम रैली शाहजहांपुर में होगी। श्री मोदी अगले दिन 26 अप्रैल को बरेली में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रोड शो करेंगे साथ ही जनता का अभिवादन भी स्वीकार करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!