जनपद बदायूं

डूडा अधिकारियों की लाहपरवाही से पीएम की महत्वकांक्षी योजना को लग रहा है पलीता, लम्बित हैं पांच हजार से अधिक आवेदन

Up Namaste

बदायूं। जनपद में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं का पीओ डूडा की गलत कार्य शैली एवं नियत के कारण पलीता लगा हुआ है। शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही स्वनिधि योजना अब धरातल पर नहीं उतर सकी है। पिछले एक साल से लागू योजना में किसी भी पात्र लाभार्थी को लाभ नहीं मिला सका है। जबकि 52 सौ से अधिक आवेदन निकायों द्वारा विभाग को भेजे जा सके हैं। इनमें से मात्र 13 सौ आवेदन स्वीकृत हो सके हैं।
शासन द्वारा कोरोना काल को देखते हुए पटरी दुकानदारों को कारोबार शुरू करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 1० हजार रुपये तक का कर्ज दिया जा रहा है। ये योजना पिछले साल से चल रही है। लेकिन इस योजना के तहत अब तक एक भी लाभार्थी को लाभ नहीं सका है। हालात ये हैं कि डूडा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की गलत नियत के चलते 5219 आवेदन विभाग में पड़े धूल फांक रहे हैं। इनमें से 13०2 आवेदन ऐसे हैं जो स्वीकृत तो हो चुके हैं लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला सका है। अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही की पोल एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया द्वारा ली गई निकायों की बैठक के दौरान खुली। जिस पर उन्होंने पीओ डूडा के प्रति के नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द स्वीकृत आवेदनों को लाभ दिये जाने के साथ शेष आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही आदेश दिये हैं। जिन लाभार्थियों को ऋण की आदयगी कर दी गई है उन्हें दूसरी किश्त का लाभ दिया जाए। साथ चेतावनी दी है कि योजना के प्रति अब अगर लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्हें सभी निकायों के ईओ को नाले और नालियों की तलीझाड़ सफाई कराने के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!