उझानी

पुलिस-प्रशासन ने बदला काबंड़ यात्रा का मार्ग, उझानी नगर के बजाय हाइवे के किया मार्ग निर्धारित

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। वर्षो से कछला से चल कर उझानी नगर के अंदर से होकर गुजरने वाली काबंड़ यात्रा का मार्ग दो साल बाद शुरू हुई काबंड़ यात्रा को पुलिस-प्रशासन अब हाइवे से निकाल रही है जिसको लेकर बरेली समेत दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले शिव भक्त कावंरियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। काबंड़ कांधों पर सजा कर चलने वाले शिव भक्तों का कहना है कि उन्हें कई किलोमीटर अतरिक्त पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है।

श्रावण मास के प्रारंभ होते ही शिव भक्तों का सैलाब कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर उमड़ पड़ता है और पूरे श्रावण मास मां गंगा का जल लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच कर देवों के देव महादेव का गंगा जल से अभिषेक करते है। कछला गंगा घाट पर बदायूं जनपद के अलावा बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, पीलीभीत समेत दूर दराज के जनपदों से शिव भक्त पहुंचते है और काबंड़ में गंगाजल भर कर कंधों पर सजा कर हर हर महादेव के जयघोष और अपने साथ लाए वाहनों पर बज रहे भजनों के साथ पैदल यात्रा के लिए निकल पड़ते है। वर्षो से शिव भक्त कछला गंगा घाट से चल उझानी नगर के अंदर होते हुए अपने गंतव्य पर निकलते है। गत दो वर्षो के दौरान कोरोना काल होने के कारण काबंड़ यात्रा पर शासन ने रोक लगा दी थी लेकिन इस वर्ष सब कुछ सामान्य होने के कारण शासन ने काबंड़ यात्रा को हरी झंड़ी दे दी। बताते है कि काबंड़ यात्रा का सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के कर्मी से लेकर कमिश्नर तक ने मॉनीटरिंग की। बताते है कि जब काबंड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ तब पुलिस-प्रशासन ने उझानी के अंदर से गुजरने वाली काबंड़ यात्रा को बाइपास हाइवे का मार्ग निर्धारित कर वहां से निकालना शुरू कर दिया। बताते है कि हाइवे बाइपास का मार्ग निर्धारित होने पर शिवभक्तों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया और वह मन ही मन पुलिस-प्रशासन को कोसते हुए बाइपास हाइवे से गुजरने लगे। दूर दराज के जनपदों के कई शिवभक्तों ने अपना नाम उजागर नही करने की शर्त पर बताया कि वह पैदल यात्रा करते हुए उझानी नगर से आसानी से बरेली हाइवे तक पहुंच जाते थे लेकिन अब उन्हें कई किलोमीटर की अतरिक्त यात्रा पुलिस प्रशासन कराने को मजबूर कर रहा है हालांकि कई शिवभक्त पुलिस की बात न मान कर नगर के अंदर से ही अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। काबंड़ यात्रा का मार्ग बदलने के बारे में जानकारी करने के लिए कोतवाली पुलिस से मोबाइल पर सम्पर्क साधा गया मगर वह आउट आफ नेटवर्क कवरेज एरिया आ रहा था। मंडी तिराहा बाइपास पर मौजूद पुलिस कर्मियों से जब मार्ग बदलने के बारे में पूछा गया तब वह बोले कि वाहन के साथ चलने वाले काबंड़ियों को हाइवे से गुजारा जा रहा है जबकि पैदल चले वाले शिव भक्त अंदर होकर जा रहे है।
बाइपास हाइवे से गुजरते है भारी वाहन, दुर्घटना की बनी आशंका
बाइपास हाइवे से काबंड़ यात्रा निकाले जाने पर कई शिव भक्तों ने आशंका जाहिर की है कि बाइपास हाइवे पर भारी वाहन चलते रहते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। शिव भक्तों का कहना है कि उझानी नगर के अंदर से होकर गुजरने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नही होती थी बल्कि वह नगर के अंदर कई स्थानों पर विश्राम कर लेते थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर विधायक, मंत्री और सांसद तक पुलिस-प्रशासन के निर्णय के आगे नतमस्तक
काबंड़ यात्रा का मार्ग बदलने के पुलिस-प्रशासन के निर्णय के आगे भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर विधायक, मंत्री और सांसद तक नतमस्तक नजर आ रहे है। किसी ने भी यह जानने का प्रयास नही किया कि मार्ग बदलने का निर्णय किस स्तर पर लिया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!