उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने खुद को आजाद सेवा समिति का प्रदेशाध्यक्ष बताने वाले सिपट्टर सिंह सोलंकी को छेड़छाड़ और एससी एसटी के तहत बंदी बनाया है। इसके अलावा पुलिस ने मारपीट में नामजद नौ आरोपियों को भी बंदी बना कर न्यायालय में पेेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
आजाद सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष सिपट्टर सोलंकी पर पिछले दिनों एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने छेड़छाड़ और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने सिपट्टर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज अहिरटोला निवासी सिपट्टर सिंह को घर से बंदी बना लिया। इसके अलावा बीती शाम क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी में सुन्नत की रस्म से पहले सवारी निकालने पर दो समुदाय के लोगों मंे हुई मारपीट की घटना में कार्रवाई करते हुए पुुलिस ने पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करने के बाद एक पक्ष के बदन सिंह पुत्र नौबतराम, भूकनपाल, रवेन्द्र पुत्र हेतराम के अलावा मुस्लिम पक्ष के इंतजार पुत्र रहीम बख्श, नवी अहमद, मुमताज पुत्र रहीम बख्श और उसके पुत्र असलम को बंदी बनाया है। इधर कस्बा कछला में उधार के रुपयों को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने छोटू पंडित पुत्र रामशंकर ततथा वीरेश पुत्र भिखारी निवासी वार्ड नम्बर तीन को बंदी बनाया है। पुलिस ने विभिन्न मामलों मंे बंदी बनाएं गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।