उझानी

पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन नशा कारोबारी, साढे 11 किलो गांजा बरामद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा लेकर जा रहे दो कारोबारियों को बंदी बना कर उनके कब्जें से दस किलो गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने गांजा तस्करों की निशानदेही पर सहसवान निवासी एक युवक को बंदी बना कर उससे एक किलो 400 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।

बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कासगंज के कुछ युवक बदायूं जनपद में गांजा बेंचने का काम करते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कछला बैरियर पर वाहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने देर रात कछला बैरियर पर मौजूद दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की और उनके बैग की तलाशी ली तब दोनों के पास से दस किलो गांजा बरामद हो गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में कोतवाली लाकर पूछताछ की तब एक ने अपना नाम डैनी उर्फ कुनाल पुत्र राजेन्द्र निवासी सिटी सीएमओ आवास के पास का तो दूसरे ने अपना नाम कौशल किशोर पुत्र धर्मवीर निवासी तकिया वाली गली कासगंज बताया। दोनों आरोपियों ने बताया कि गांजा की सप्लाई मथुरा जनपद निवासी लगड़ा नामक युवक उन्हें करता है जो माल कासगंज के नदरई तक पहंुचाता है उसके बाद वह माल बदायूं जनपद में सप्लाई करते हैं। नशा कारोबारियों ने बताया कि वह गांजा बदायूं निवासी संजीव और सहसवान निवासी मोहसिन को साढ़े चार हजार रुपया किलो में बेंचते हैं। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह लगड़ा से माल लेकर बदायूं में संजीव को देने बदायूं जा रहे थे कि रास्ते में पकड़े गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों की सूचना पर मोहसिन पुत्र युसूफ निवासी पठानटोला सहसवान को सहसवान तिराहें से बंदी बना लिया। पुलिस ने आज तीनों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!