उझानी

पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को पकड़ा, भेजा जेल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने कछला स्थित राधेलाल इंटर कालेज के समीप हाइवे से पकड़े गए संदिग्ध युवक पर चाकू मिलने के बाद पुलिस ने उसे बंदी बना कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गंगा स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगी कोतवाली पुलिस को राधेलाल इंटर कालेज के समीप हाइवे पर एक युवक संदिग्धावस्था में दिखने पर पुलिस कर्मियों ने उससे पूछताछ की जिस पर वह हड़बड़ा गया तब पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उस पर अवैध रूप से रखा चाकू मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना नाम अभिषेक पुत्र गूंगा उर्फ कमल निवासी नगला शीशगढ़ थाना सिकन्दरा राऊ जनपद हाथरस बताया। पुलिस ने उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!