उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे गांव जजपुरा निवासी एक युवक को जजपुरा मोड़ से बंदी बना कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।
आरोपी युवक सोनू सागर उर्फ नन्हें पुत्र सुरेशपाल सिंह पर आरोप है कि उसने वादी महिला की नाबालिग पुत्री को शौच के दौरान दबोच लिया और उसका मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को वारदात के बारे में किसी से न कहने और कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। दुष्कर्म की जानकारी पीड़िता की मां को हुई तब उसने गत 20 मई को युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस ने फरार चल रहे सोनू को पकड़ कर दुष्कर्म और जान से मारने की धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत चालान करने के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।