उझानी

पुलिस ने दबोचे चार शातिर बदमाश, एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से लूट कबूली

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज तड़के मुखबिर की सूचना पर चार शातिर किस्म के बदमाशों को मुठभेड़ के बाद बंदी बना लिया। पुलिस ने चारों के कब्जें से चोरी की दो बाइकें और तमंचा कारतूस के अलावा नकदी भी बरामद की है। चारों ने पुलिस पूछताछ में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक के साथ लूट कराना कबूल किया है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज तड़के लगभग ढाई बजे पुलिस कर्मी गश्त पर थे तभी किसी मुखबिर ने सूचना दी कि बितरोई मोड़ के समीप दहेमू जाने वाले रास्ते पर बने यात्री शेड के पास चार बदमाश खड़े है जो किसी वारदात की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। पुलिस का कहना है कि पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कांस्टेबिल प्रवीन कुमार बाल बाल बच गया। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने चारों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और कोतवाली लाकर पूछताछ की जिसमें एक ने अपना नाम रामखिलाड़ी पुत्र रामौतार निवासी बाला किशनपुर, दूसरे ने अपना नाम ज्ञानचंद्र पुत्र धर्मी निवासी ग्राम मेवली, तीसरे ने अपना नाम गब्बर पुत्र नंदराम निवासी सोनियाखेड़ा थाना उघैती बताया जबकि चैथे ने अपना नाम मनोज पुत्र बादाम निवासी खेड़ादास थाना फैजगंज बेहटा बदायूं बताया। चारों बदमाशों ने कबूल किया है कि पिछले दिनों बैंक से रुपया निकाल कर ले जा रहे एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से पीछा कर उसकी बाइक रोकने के बाद 85 हजार रुपया से भरा बैंग लूट लिया था और जंगल के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बाइकें, अवैध तमंचे, कारतूस और लगभग पांच हजार रुपया की नकदी भी बरामद की है। पुलिस को बदमाशों के पास से लूट का एक पैसा भी नही मिला है। पुलिस ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के है और लूट, हत्या आदि अपराधों को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चारों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!