उझानी

पुलिस ने पकड़ी मांस से भरी इनोवा कार, मौके से भागने में सफल रहे तस्कर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उझानी-कादरचौक मार्ग पर एक इनोवा में प्रतिबंधित मांस की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार की घेराबंदी कर ली। पुलिस से घिरा देख तस्कर गांव नरऊ मोड़ पर कार छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने कार को अपने कब्जें मंे लेने के बाद मांस का सैंपिल भरवाया और चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैे।

मंगलवार की सुबह पांच बजे पंखा रोड पर कुछ लोगों ने दिल्ली नंबर की मांस से भरी इनोवा कार देख पुलिस को सूचना दी इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार की घेराबंदी कर ली। बताते है कि पुलिस को देख इनोवा कार चालक कार लेकर रेलवे फाटक पार कर गांव नरऊ मोड़ तक पहुंच गया। जब तस्करों ने खुद को पकड़े जाने के डर से चालक समेत तीन तस्कर कार को छोड़ दिया और वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि गाड़ी के अंदर से करीब तीन क्विंटल मांस मिला है। मांस किस प्रजाति के पशु का है, इसकी जांच कराने के लिए पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर सैंपल भरवा दिया गया है। गाड़ी कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने मांस जंगल में दफन करा दिया है। पुलिस ने बताया कि बरामद गाड़ी दिल्ली नंबर की है। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक का नाम और पता भी जुटा लिया है। बताते हैं कि इलाके में मांस की तस्करी का धंधा पिछले काफी समय से चल रहा है। ज्ञात रहे कि पिछले महीना भी मांस लदा वाहन पकड़ा गया था लेकिन वाहन मालिक की ओर से मांस खरीद से जुड़े कागज पेश कर दिए जाने पर उसे छोड़ दिया गया था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!