उझानी, (बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक को बंदी बना कर उसे जेल भेज दिया है।
नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी साजिद पुत्र मजीद नामक युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का अभियोग पंजीकृत हुआ था। बताते है कि मामला दर्ज होने के बाद साजिद अपने घर से फरार हो गया। बताते है कि आज पुलिस को सूचना मिली कि साजिद अपने घर आया हुआ है इस पर कस्बा इंचार्ज रामेन्द्र ने पुलिस बल के साथ छापामारी की और उसे घर से बंदी बना लिया । पुलिस ने साजिद को छेड़छाड़ की धाराओ के अलावा पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।