उझानी

पुलिस ने सट्टा लिखते रंगों हाथों दबोचा युवक, की कानूनी कार्रवाई

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के संजरपर.बिल्सी मार्ग पर एक युवक को सटटा लिखते पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने युवक के पास से नकदी व सट्टे की पर्ची बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।
वृहस्पतिवार की दोपहर एसण्आई रामेन्द्र सिंह हमराह कांस्टेबिल संजीव, कांस्टेबिल आमिल थाना क्षेत्र के संजरपुर.बिल्सी मार्ग पर स्थित काशीराम आवास के समीप गश्त पर थे। गश्त के दौरान एसण्आई रामेंद्र सिंह ने पेड़ के नीचे एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा तो युवक पुलिस को देख भागने लगा।एसण्आई रामेंद्र सिंह ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आये। पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से 310 रूपये नकद व एक सटटा लिखा पर्चा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजीव पुत्र प्रेमपाल निवासी कांशीराम कालोनी थाना उझानी बताया। पुलिस ने सटटा लिख रहे युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!