उझानी

इंस्पेक्टर विशाल के नेतृत्व में बाजारों में आने वालो को पुलिस ने खदेड़ा

Up Namaste

उझानी। कोरोेना जैसी महामारी से बेखौफ बाजारों मंे खरीददारी करने के लिए ग्रामीण इलाकों से आ रहेे ग्रामीणों तथा नागरिकों को पुलिस ने आज खदेड़ दिया। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने खुद कमान संभालते हुए कई वाहनों के चालान किए वही दुकान खोलने का प्रयास कर रहे दुकानदारों को भी चेतावनी के साथ खदेड़ दिया।
उझानी नगर में लगातार बढ़ रहे कोेरोना मरीजों और मृत्यु दर को नजर अंदाज करते हुए पिछले तीन दिनों से बाजारों में खरीददारी करने वाले ग्रामीणों और नागरिकों की भीड़ उमड़ रही थी जिससे कोेरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ने लगा था। दूसरी ओर दुकानदारों द्वारा अपने घरों और गोदामों में ग्राहकों को बुला कर बिक्री करने के कारण भी ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी तादात में ग्रामीण महिला पुरूष बच्चें खरीददारी करने आ रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि बाजारों मंे उमड़ी भीड़ की शिकायतें उन्हें मिल रही थी जिसके चलते उन्होंने आज खुद कमान संभाल ली और वेवजह बाजारों में आने वाले ग्रामीणों और नागरिकों को चेतावनी के साथ खदेड़ दिया गया कि दुबारा वेवजह आए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर के कई स्थानों पर पुलिस की मुस्तैदी देख बाजार आने वालो में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में आ रहे वाहन चालकों को रोक कर बाजारों में आने का कारण पूछा और जरूरतमंदों को छोड़ कर सभी का चालाट काटा जिससे वाहन चालकों में भगदड़ मची रही। पुलिस ने नगर के दुकानदारों को दुकानें न खोलने के लिए चेताया और कहा कि अगर वह नही माने तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। पुलिस की सख्ती के बीच सीओ उझानी गजेन्द्र श्रोत्रिय भी पहुंच गए और उन्होंने ने भी पुलिस सेे सख्ती के साथ कोरोना कफ्र्यू की पाबंदियों को लागू कराने को कहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!