उझानी

सैकड़ों लीटर अवैध शराब को पुलिस ने कराया नष्ट

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली परिसर में रखी जब्त की गई हजारों लीटर अवैध शराब और लहन को आज अपनी निगरानी में नष्ट करा दिया।

कोतवाली पुलिस को शासनादेश के बाद विभागीय स्तर पर कोतवाली परिसर में रखीे विभिन्न मौकों के अलावा चुनाव के दौरान जब्त की गई हजारों लीटर शराब और लहन को जंगल में ले जाकर जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट करा दिया। पुलिस ने शराब नष्ट कराने के लिए नगर पालिका परिषद के कर्मियों की मदद ली थी। बताते है कि पूरे उत्तर प्रदेश के थाना एवं कोतवाली परिसरों में अवैध शराब के अलावा पकड़े गए वाहन रखे हुए थे जिससे पुलिस कर्मियों के काम में लगातार बाधा आ रही थी साथ ही थानों के सौन्दर्यकरण कराने में भी दिक्कतें आ रही थी इसी के मद्देनजर पुलिस विभाग ने कबाड़ हो रहे वाहनों को जिला स्तर पर एकत्र करने और बाद में उनकी नीलामी कराने तथा अवैध शराब और लहन को नष्ट कराने का निर्णय लिया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!