जनपद बदायूं

ट्रैक्टर एजेंसी मालिक से लूटपाट की पुलिस ने नही दर्ज की रिपार्ट

बिसौली। बाईक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक से दिनदहाड़े लूटपाट की और विरोध करने पर मारपीट के बाद लुटेरे उससे सोने की चेन, मोबाइल व रुपयों से भरा पर्स छीन लिया। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बावजूद कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरिया निवासी मनोज कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह की बिल्सी रोड पर ट्रैक्टर एजेंसी है। मनोज के मुताबिक बीती 27 मई की शाम लगभग 5 बजे वे वर्कशाप से निकलकर शोरूम पैदल आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे सात लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने मोबाइल, दो तोले की सोने की चेन व पर्स छीन लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों से उसका लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर एक आरोपी ने घटना से एक दिन पहले फोन पर धमकियां भी दी थीं। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। मनोज के मुताबिक उसने पुलिस से लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने की तमाम गुहार लगाई लेकिन उसको अनसुना कर दिया गया। पीड़ित मनोज उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने का मन बना रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!