बदायूं। जनपद के उपनगर बिसौली से बिजली गोदाम के सामने खड़ी मोटरसाईकिल चोरी होने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। पुलिस की कार्यप्रणाली से पीड़ित में रोष व्याप्त है।
गांव शरह बरौलिया निवासी शिवम शर्मा का साई कालोनी में बिजली का गोदाम है वह माल आपूर्ति के पेपर बना रहे थे। तभी गोदाम के बाहर से चोर उनकी बाइक चोरी कर ले गए। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की।