जनपद बदायूं

बेटी को भगा कर ले जाने वाले के खिलाफ पुलिस ने नही की कार्रवाई, परिवार समेत धरने पर बैठा पीड़ित

बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांव परमानन्दपुर निवासी दुकानदार की थाने में रिपोर्ट न लिखें जाने के और कोई भी कार्रवाई न किए जाने के कारण वह परिवार समेत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा गया है।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव परमानन्दपुर निवासी चन्द्र पाल अपने परिवार सहित मुरादाबाद -फरुखावाद मार्ग पर स्थित शंकर भगवान के मंदिर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है। पूछे जाने पर उसने बताया कि उसकी बेटी को समूह चलाने वाले भगाकर ले गए है। बेटी के भगाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट लिखाने के लिए उसने लगभग एक पखवाड़े से थाने व जिले के पुलिस अधिकारीयों के चक्कर लगा लगा कर खाक छान डाली है परन्तु किसी भी अधिकारी ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करी है थक हार कर उसने धरने पर बैठ कर न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि जब तक उसको न्याय नहीं मिलता तब तक बह व उसका परिवार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा रहेगा। सी ओ बिसौली शक्ति सिंह का कहना है ऐसी घटना मेरे संज्ञान में नहीं है ऐसी कोई घटना है तो मैं जानकारी करता हूं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!