जनपद बदायूं

पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र ने सात परिवारों को टूटने से बचाया

बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कैंप में पारिवारिक समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करते हुए पारिवारिक समस्याओं का समाधान किया और सात परिवारों का पुनः मिलन कराया।

पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में प्रस्तुत फाइलों पर विचार करते हुए काउंसलर्स ने सात परिवारों के दोनों पक्षों को समझा बुझाकर राजी करते हुए पुनः प्रेमपूर्वक गृहस्थ जीवन बिताने हेतु समझौते कराये। इस मौके पर काउंसलर प्यारे सिंह यादव, भीमसेन सागर, अशोक खुराना, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, नूरस्वाह नकवी, डॉ. मधु गौतम, वीरेंद्र धींगडा, एम.एम. फरशोरी एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!