सहसवान,(बदायूं)। सीओ चन्द्र्पाल सिंह, कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला मय फोर्स के साथ विभिन्न धार्मिक स्थानों पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने तेज आवाज का प्रयोग करने के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने धर्मगुरुओं से वार्ता कर कहा कि धार्मिक स्थानों के अंदर तक ही आवाज रहनी चाहिए। सीओ ने बताया कि क्षेत्र में तेज आवाज के लिए लगे सभी धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकरों को हटवाया जा रहा है। अब तक दर्जनो धार्मिक स्थानो से लाउडस्पीकर हटवाये गए हैं। इसके अलावा अन्य धर्मगुरुओं से भी अपने आप लाउडस्पीकर हटवाने के लिए अपील की गई। जल्दी ही सभी लाउडस्पीकरों को हटवाया जाएगा।
सीओ का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार पुलिस बल के साथ नगर और ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को अपनी मौजूदगी में हटवाया। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक स्थलों के पुजारियों एवं मौलानाओं से 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को स्वयं हटाने को कहा है। बिना अनुमति के किसी भी धार्मिक स्थल पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर या डीजे बजता मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।