उझानी

पुलिस ने पालिका द्वारा बनाएं गए वेण्डर जोन से हटवाएं चाट पकौड़ी के ठेले-खोमचे, गरीबों का हुआ भारी आर्थिक नुकसान

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका परिषद के सामने पालिका प्रशासन द्वारा बनबाएं गए वेण्डर जोन से आज दोपहर चाट-पकौड़ी के ठेले-खोमचों को हटवा दिया। ठेले-खोमचें हटने से चाट-पकौड़ी बेंचने वाले गरीबों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ठेले खोमचे वालो का कहना है कि पुलिस एक दिन पहले उनसे कह देती तो वह यहां नही आते और न ही माल बनाते।

गुरूवार की दोपहर नगर पालिका परिषद के सामने पालिका प्रशासन के वेण्डर जोन में ठेले-खोमचों पर चाट-पकौड़ी आदि बेंच रहे लोगों पर अचानक पुलिस का डंडा चल गया और सभी को वेण्डर जोन से भगा दिया गया। पुलिस द्वारा एकाएक उन्हें हटवाने की कार्रवाई से ठेले खोमचों वालो में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान उन्हें माल को लेकर भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ठेले-खोमचों वाले गरीबों का कहना है कि उन्हें पालिका प्रशासन ने पटरी पर चाट पकौड़ी बेंचने के लिए जगह दी थी साथ ही बैंक से खुदरा काम करने के लिए लोन भी दिलवाया था ताकि वह अपने परिवार का गुजारा कर सके लेकिन आज अचानक बिना सूचना के पुलिस ने उन्हें उजाड़ दिया जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इस मामले जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप वेण्डर जोन बनाया गया है और ठेले खोमचे उसकी स्थान पर लगेंगे।

कोरोना काल के बाद पटरियों पर बसाएं गए थे चाट-पकौड़ी के ठेले-खोमचे
उझानी। कोरोना काल के बाद नगर पालिका के सामने पालिका प्रशासन ने वेण्डर जोन बना गरीब ठेले-खोमचें वालो को बसाया था साथ ही केन्द्र सरकार की योजना के तहत लोन भी दिलवाया था। उस वक्त के ईओ डी के राय से जब पूछा गया कि यह फुटपाथ पर अतिक्रमण है तब उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के तहत ही गरीबों के लिए वेण्डर जोन बनाया गया है लेकिन अब यह प्रशासन के लिए अतिक्रमण बन गया और उसे आज साफ करा दिया गया।

वीआईपी रोड के रूप में जाना जाता है स्टेशन रोड
उझानी। नगर का स्टेशन रोड वीआईपी रोड के रूप में जाना जाता है। इस रोड पर अस्पताल, कोतवाली, रामलीला मैदान, प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर के अलावा सुन्दर भवन बने हुए है। स्टेशन रोड पर अतिक्रमण भी कम न ही है लेकिन स्थाई अतिक्रमण हटाने के बजाय गरीबों को उजाड़ना ही प्रशासन की नियती रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!