उझानी

पुलिस पूछताछ में वांक्षित आरोपी के भाई की बिगड़ी हालत, पुलिस के हाथ पांव फूल, इलाज करा कर परिजनों के हवाले किया

Up Namaste

उझानी, (बदायूं)। बदायूं कोतवाली के वांछित आरोप की तलाश में संजरपुर गुलाल स्थित उसके घर पहुंची पुलिस ने आरोपी के भाई से पूछताछ की इसी दौरान उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। युवक को बेहोश होते देख पुलिस के होश उड़ गए और वह युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज शुरू हुआ। काफी देर बाद युवक के होश में आने के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे परिजनों को सौंप कर राहत की सांस ली।

कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर गुलाल निवासी बिजेन्द्र पुत्र नरवीर ने जनवरी माह में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गांव निवासी प्रवीन तोमर पुत्र शिशुपाल समेत बिल्सी क्षेत्र निवासी प्रदीप, अवधेश, अनुराग मिश्रा आदि के खिलाफ बदायूं सदर कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया था। बताते है कि इस मामले में वांछित प्रवीन तोमर की गिरफ्तारी के लिए उझानी पुलिस आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उसके घर पहुंच गई। बताते है कि पुलिस को प्रवीन तो न मिल सका लेकिन पुलिस ने उसके भाई सचिन से प्रवीन के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी। बताते है कि पुलिस ने अचानक सचिन से ऐसा क्या पूछ लिया जिससे वह एकदम घबरा गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। सचिन के बेहोश होने से मौके पर मौजूद पुलिस के होेश उड़ गए वही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते है कि सचिन के बेहोश हो जाने से सकते में आई पुलिस ने उसे आनन फानन वहां से उठा कर उझानी अस्पताल ले आई जहां पर उसका इलाज शुरू हुआ। बताते है कि लगभग दो घंटे तक चले इलाज के बाद जब सचिन की हालत सामान्य हुई तब पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सचिन का इलाज कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया तब परिजन उसे अपने साथ घर पर ले गए।
बदायूं सदर कोतवाली से प्रवीन तोमर की गिरफ्तारी के लिए उझानी पुलिस के पास वारंट आए हुए थे जिस पर पुलिस उसकी तलाश में आज उसके घर गई। पुलिस ने उसके भाई सचिन से प्रवीन के बारे में पूछा तो वह बेहोश हो गया जिसका इलाज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि सचिन का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है और इसका इलाज बरेली से चल रहा है, हो सकता है कि इसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई हो।
अनूप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली उझानी

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!