उझानी

सड़क हादसे में काबंरियों की मौत की सूचना पर जुटी दो थाने की पुलिस, झूठी सूचना देने वाले की तलाश शुरू

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। 112 पीआरवी पर आई अज्ञात युवक की टै्रक्टर ट्राली पलट जाने से कई काबंरियों की मौत की झूठी सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए और दो थानों की पुलिस समेत सीओ उझानी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने उझानी एवं कादरचौक से एम्बुलेंस भी बुला ली। पुलिस ने सूचना के आधार पर खोजबीन की मगर सूचना झूठी निकली तब पुलिस ने कॉल करने वाले को फोन किया मगर वह बंद निकला। परेशान पुलिस अपने थानों पर तो लौट गई लेकिन झूठी सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

बताते है कि आज सुबह 112 पीआरवी को किसी सिरफिरे ने सूचना दी कि उझानी क्षेत्र में कछला-ननाखेड़ा मार्ग पर काबंरियों से भरी टै्रक्टर-ट्राली पलट गई है जिसमें कई काबंरियों की मौत हो गई। इस सूचना को पीआरवी ने थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस के होश उड़ गए और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने सीओ उझानी शक्ति सिंह को सूचना दी और दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर हादसे वाले स्थान की तलाश शुरू कर दी। इधर हादसे की सूचना पर कादरचौक पुलिस और उझानी तथा कादरचौक की एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। बताते हैं कि पुलिस ने हादसे वाले स्थान को काफी तलाश किया मगर पूरे क्षेत्र में कोई हादसा घटित नही हुआ था। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाई तब पता चला कि किसी ने झूठी सूचना देकर पुलिस को बेवजह परेशान करते हुए छकाया है। पुलिस ने कॉल करने वाले युवक के नम्बर पर लौट कर कॉल की तब उसका नम्बर बंद आ रहा था। पुलिस कई घंटे परेशान होने के बाद वापस अपने थानों में लौट गई। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि पुलिस को झूठी सूचना देकर कानून से खिलबाड़ करने वाले युवक को बख्शा नही जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!