बिल्सी,(बदायूं)। राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती रविवार को कोतवाली में यहां धूमधाम से मनाई गई।
सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा, कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। सभी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर एसआई राजेश कुमार यादव, यशपाल सिंह, अनिल कुमार, रामेंद्र सिंह, राजीव कुमार वर्मा, रीतू रानी, सरिता सारस्वत, कविता, दानवीर सिंह, सौरभ मलिक, रमेश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।