उझानी

पुलिस ने हाइवे स्थित ढाबे पर की छापामारी, लायसंसी राइफल और दो तमंचे और भारी मात्रा में बरामद किए कारतूस

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली पुलिस ने बीती रात आबकारी टीम के साथ बीएम हाइवे स्थित एक ढाबे पर संयुक्त रूप से छापामारी की। पुलिस को ढाबे से शराब तो न मिल सकी लेकिन तलाशी के दौरान एक लायसंसी रायफल, दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस जरूर मिल गए। पुलिस ने ढाबा संचालक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उसेे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात ढाबों पर शराब की रोक थाम के लिए तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने आबकारी टीम के साथ बदायूं मार्ग पर भगवान ढाबेे पर छापामारी की। पुलिस ने इस दौरान खाना खा रहे लोगों से पूछताछ की और ढाबें पर शराब न पीने की हिदायत दी। पुलिस ने इस दौरान ढाबे की तलाश ली। बताते है कि पुलिस को ढाबे पर शराब तो न मिल सकी लेकिन हथियारों का जखीरा मिल गया। पुलिस ने ढाबा संचालक राम आसरे शर्मा के पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक 312 बोर का तमंचा मिल गया। पुलिस ने उसकी जेब से तीन जिंदा कारतूस 315 बोर जबकि गद्दी के नीचे से एक पेटी तीस जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए। पुलिस ने ढाबा संचालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने तीन पालीथिन में रखेे 18 खोखा कारतूस 15 बोर, 35 खोखा कारतूस 12 बोर और 5 जिन्दा कारतूस बरामद कर दिए। पुलिस ने ढाबा पर रखे खोखा से एक लायसंसी रायफल 15 बोर बरामद की है। बताते है कि हथियारों का जखीरा मिलने पर पुलिस ने ढाबा संचालक राम आसरे को बंदी बना लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस ने आज उससे पूछताछ करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!