बिल्सी

जेल से रिमांड पर आया लुटेरे नईम की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की नकदी, बाइक और रिवाल्वर

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। गत माह 30 नवम्बर की दोपहर बिजनौर.बदायूं हाइवे पर स्थित गांव पिंडौल की पुलिया के पास हुई पैट्रोल पम्प कर्मियों से लूट के मामले में पुलिस ने एक लुटेरे नईम को जेल से रिमांड पर लेने के बाद आज उसकी निशानदेही पर नकदी, बाइक और रिवाल्वर बरामद कर लिया है। पुलिस ने बरामदगी के बाद आरोपी से पूछताछ की और फिर जेल भेज दिया।

बुधवार की दोपहर बाद पुलिस ने जेल में बंद अभियुक्त नईम को जेल से रिमांड पर लेने के बाद उसकी निशानदेही पर गांव भीकमपुर के पास से एक खेत की झांडियों से एक रिवाल्वर, लूट की 29 हजार रुपए की नगदी और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की और फिर उसे जेल भेज दिया। यहां बताते चलें कि गत 30 नम्बर को नरैनी स्थित देव फिलिंग स्टेशन कर्मी रामखिलाडी यादव और चौकीदार राजपाल को बाइक सवार बदमाशों ने उस समय लूट लिया था। जब वह रोजाना की तरह बिक्री का पैसा लेकर एसबीआई शाखा बिल्सी में जमा करने को जा रहे थे। जिसमें बीती तीन दिसबंर को कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त शानू पुत्र अनवर निवासी गांव भीकमपुर थाना मुजरिया, गुड्डू पुत्र फिरासत शाह निवासी सिरासौल पट्टी कुंवर सहाय थाना बिल्सी एवं धर्मेन्द्र पुत्र देशराज यादव निवासी मुजरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल रहे दो अभियुक्तों की पुलिस तलाश करने में जुटी हई है। उन्हे भी पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!