जनपद बदायूं

बिसौली में पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ सड़कों से हटवाया अतिक्रमण

बिसौली(बदायूं)। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने आज नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने पालिका कर्मियों के साथ सड़क के दोनों ओर का अतिक्रमण भी हटवाया। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा।

नगर में पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह एवं कोतवाल विजेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च के साथ-साथ एमएफ हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर रहे ठेले, खोमचे वालों को सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान पालिका कर्मियों ने जुर्माने के रूप में एक हजार रूपए की वसूली की। टीम में पुलिसकर्मियों के अलावा पालिका के प्रधान लिपिक मशकूर खां, राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार, विकास बाबू, जितेन्द्र, राजेश बाबू, अजय आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!