उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने लगभग तीन माह पूर्व मंदबुद्धि व्यक्ति के साथ कुकर्म करने वाले वांछित युवक को कछला चैराहा से बंदी बनाने के बाद पुलिस ने चालान कर अदालत में पेेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि कछला में मंदबुद्धि व्यक्ति के साथ कुकर्म करने के मामले में वांछित चल रहा एक युवक कही भागने की फिराक में कछला चैराहा पर खड़ा है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कछला चैराहा से सुनील उर्फ सुभाष पुुत्र राजवीर निवासी नूरगंज पूर्वी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुनील ने गत 22 अगस्त को एक मंदबुद्धि व्यक्ति के साथ कुकर्म किया था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब परिजनों को इस वारदात के बारे में पता चला। इस दौरान परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सुनील के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया लेकिन तभी से आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।