जनपद बदायूं

पुलिस ने गौवंशों के अवशेषों को जांच के लिए मथुरा भेजा, बिहारीपुर के जंगल में मिले थे अवशेष

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर बिहारीपुर के जंगल में चार गौवंश को काटने की सूचना पर गौरक्षा दल के पदाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अवशेषों की पहचान के लिए जांच हेतु मथुरा लैब भेजा है।

बुधवार तड़के खेतों पर गए ग्रामीणों ने जंगल में अवशेष व ताजा खून पड़ा देखा तो पांव तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों ने उक्त सूचना गौरक्षा दल के पदाधिकारी को दी जिससे वह मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों की सूचना पर सीओ ओजस्वी चावला व कोतवाल बिजेन्द्र सिंह भी पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक अवशेष चार गायों के थे और इधर उधर बिखरे पड़े थे और मौके पर ताजा खून भी पड़ा था। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढे में दफना करवा दिया।
मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष राजेश राणा ने कहा है कि यदि क्षेत्र में गौकशी की घटनाओं पर लगाम नहीं कसी गई तो शासन स्तर तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। इधर कोतवाल बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके से किसी जानवर की आंखें मिली हैं। पशु चिकित्सक देखकर पहचान नहीं कर पाए। आंखों को मथुरा लैब भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!