उझानी

ग्रामीण की हत्या के आरोपी तीन सगे भाईयों को पुलिस ने भेजा जेल, चैथे की तलाश की शुुरू

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव चिकिटया में दीपावली की रात मामूली विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिससे एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाईयों को बंदी बना कर जेल भेज दिया है।

गांव चिकिटया निवासी नरेश पाल यादव की अपने ही पड़ोस में रहने वाले पुत्तु सिंह के पुत्र प्रमोद से दीपावली की रात मामूली बात पर विवाद हो गया था। प्रमोद ने नरेश को देर रात अपने ताऊ के घर से निकलते देखा तो एतराज जताया था जिस पर दोनों मंे विवाद हो गया। बताते है कि दीपावली के दूसरे दिन प्रमोद के चाचा श्रीपाल अपने बेटे विपिन के साथ खेत पर गया था तभी वहां नरेश अपने भाईयों सुखपाल और जुगलकिशोर तथा गांव के ही प्रेमचंद्र पुत्र शिशुपाल के साथ पहुंच गया और श्रीपाल तथा विपिन को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। दोनों की चीख पुकार सुन कर श्रीपाल का भाई पुत्तुु सिंह अपने अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया लेकिन नरेश और उसके भाईयों ने उसे भी घेर लिया और उसकी लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। बताते है कि इस मारपीट में पुत्तु सिंह के गंभीर चोटे आई। बताते है कि विवाद शांत होने के बाद परिजन उसे इलाज को लेकर अस्पताल आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिजनों ने तीनों सगे भाईयों समेत प्रेमचंद्र के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस ने आज तीनों सगे भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि प्रेमचंद्र की तलाश शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!