सहसवान,(बदायूं)। अपने मां-बाप से बिछड़ी पांच वर्ष की मासूम को कोतवाली पुलिस ने उसके मां-बाप को तलाश कर उनके सुपर्द कर दिया। बेटी के मिल जाने पर मां-बाप काफी खुश नजर आए और पुलिस का आभार जतताया।
थाना क्षेत्र के गांव हिंडोर अशरफ की पांच वर्षीय बेटी गुड़िया अपने माता-पिता से भटक कर किसी तरह एक पेट्रोल पंप कस्बा सहसवान पर आ गई थी। पम्प पर मासूम को रोता देख सिम्मो पुत्र सोरन निवासी मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर उसे लेकर कोतवाली पहुंचा और पूरी बात बतता कर मासूम को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रोती बच्ची को थाना प्रांगण पर फल बिस्किट टॉफी व पानी इत्यादि खिला कर उसे चुप कराया फिर उससे गांव आदि की जानकारी ली लेकिन वह बच्ची कुछ न बता सकी तब पुलिस ने अथक प्रयास कर सोशल मीडिया के माध्यम व व्यक्तिगत संपर्कों से उसके मां-बाप व गांव का पता किया गया तो बच्ची की पहचान गुड़िया पुत्री अशरफ निवासी ग्राम हिंडोर के रूप में हुई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाद पहचान बच्ची गुड़िया को उसकी माता नजमा पत्नी अशरफ, ग्राम प्रधान तौकीर पुत्र जमीर अहमद के सकुशल सुपुर्द कर दिया।