उझानी

कछला में बनेगा थाना, एसएसपी ने दल बल के साथ किया जमीनों का निरीक्षण, जल्द जमीन का होगा चिन्हिकरण

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र का कस्बा कछला में जल्द ही थाना स्थापित किया जा सकता है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने एसडीएम एसपी वर्मा, सीओ उझानी और अन्य अधिकारियों के साथ कछला पहुंच कर थाने के संभावित जमीनों को देखा। पुलिस के आला अधिकारी जमीन का चिन्हिकरण कर शासन को थाने का प्रस्ताव भेज सकते हैं।

आज दोपहर एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसडीएम एसपी वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने कोतवाली क्षेत्र के कछला में पहुंच कर संभावित थाने के लिए जमीनों को देखा। बताते है कि पुलिस अधिकारियों ने कुछ जमीनों को थाने के लिए उचित मानते हुए उनमें से एक जमीन का जल्द चिन्हिकरण करने के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि अब जल्द कछला में भी थाने का निर्माण कर उझानी कोतवाली से कछला क्षेत्र से अलग किया जा सकता है। यहां बता दें कि कछला कटरी क्षेत्र है और वह उझानी कोतवाली का हिस्सा है। कछला में पुलिस चैकी भी है लेकिन उसे अभी तक रिर्पोटिंग चैकी नही बनाया गया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बाल्यिान ने बताया कि कछला में थाने के प्रस्ताव को जल्द शासन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित थाने के लिए जमीनें देखी है और जल्द ही जमीन को भी चिन्हित कर लिया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!