जनपद बदायूं

पुलिस ने भाजपा नगराध्यक्ष को बेवजह हवालात में डाला, भाजपाईयों ने घेरी कोतवाली, पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते शनिवार रात नगर का माहौल खराब होते होते रह गया। दो सम्प्रदाय विशेष के युवाओं के बीच मामूली विवाद में पुलिस की ‘परम्परागत‘ कार्यशैली ने शनिवार को आग में घी डालने का काम कर दिया। वहीं हवालात में बंद एक युवक को देखने गए भाजयुमो नगर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा को ही एसआई प्रदीप कुमार विश्नोई व हेड मोहर्रिर इंद्रवीर यादव ने हवालात में डाल दिया। पुलिस की उक्त करतूत पर देखते ही देखते दर्जनों भाजपाई कोतवाली परिसर में जा धमके। एसएसपी ने इस मामले में एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया।

बताते है कि नगर मंे होली की रात दो समुदाय के युवकों में आपसी विवाद हो गया। इस विवाद के बाद करन नामक युवक ने अपने भाई के साथ पहुंच कर पुलिस को दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से न लिया। शनिवार रात मोहल्ला कौआटोला निवासी एक आरोपी याबर मोहल्ला गदरपुरा पहुंचा तो उसकी पीड़ित पक्ष के युवाओं से फिर से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान याबर को गंभीर चोटें आईं। इसकी खबर जब युवक के परिजनों व मोहल्ले वालों को हुई तो सैंकड़ों लोग लाठी डंडे लेकर दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ता इससे पहले सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने याबर को सीएचसी पर भर्ती कराया और कुछ युवकों को अपने साथ ले आई। पुलिस ने करन पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। याबर पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताते है कि आज सुबह भाजयुमो के नगर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा मामले की जानकारी लेने कोतवाली परिसर पहुंचे तो दरोगा प्रदीप कुमार विश्नोई व हेड मोहर्रिर इन्द्रवीर यादव ने अभद्रता करते हुए उन्हें ही हवालात में डाल दिया। इस मामले की जानकारी पर तमाम भाजपा पदाधिकारी व नेता कोतवाली परिसर पहुंच गए। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज शर्मा व दर्जनों भाजपाईयों ने अभिषेक को हवालात में डालने पर कड़ी नाराजगी जताई। कांस्टेबल विष्णु इस दौरान हंगामे की वीडियो बनाने लगा। यह देखकर भाजपाईयों का पारा और हाई हो गया। सूचना पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंच गए। भाजपाईयों की मांग पर एसआई विश्नोई, हैड मोहर्रिर इंद्रवीर यादव व सिपाही विष्णु को तत्काल लाईन हाजिर कर दिया गया। इस दौरान कई घंटे तक कोतवाली परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!