जनपद बदायूं

मतदान सोमवार को, पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनों के साथ हुई रवाना

बदायूं। विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को सुबह सात बजे से जनपद में मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। इसके लिए रविवार को जनपद की सभी विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए ईवीएम, वीवी पैट सहित अन्य सभी जरूरी सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है।

विधानसभा 112 बिसौली अ0जा0 में 225288 पुरुष मतदाता, 195414 महिला मतदाता एवं 53 तृतीय लिंग मतदाता सहित 420755 मतदाता, विधानसभा 113 सहसवान में 227741 पुरुष मतदाता, 198197 महिला मतदाता एवं 22 तृतीय लिंग मतदाता सहित 425960 मतदाता, विधानसभा 114 बिल्सी में 191804 पुरुष मतदाता, 163105 महिला मतदाता एवं 18 तृतीय लिंग मतदाता सहित 354927 मतदाताए विधानसभा 115 बदायूं में 200415 पुरुष मतदाता, 175326 महिला मतदाता एवं 16 तृतीय लिंग मतदाता सहित 375757 मतदाता, विधानसभा 116 शेखूपुर में 215667 पुरुष मतदाता, 187449 महिला मतदाता एवं 9 तृतीय लिंग मतदाता सहित 403125 मतदाता, विधानसभा 117 दातागंज में 221236 पुरुष मतदाता, 185510 महिला मतदाता एवं 30 तृतीय लिंग मतदाता सहित 406776 मतदाता अर्थात सभी विधानसभाओं में 1282151 पुरुष मतदाता, 1105001 महिला मतदाता एवं 148 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2387300 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए इन वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों से कोई एक प्रस्तुत करना होगा जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकोंध्डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रध्राज्य सरकारध् लोक उपक्रमध्पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियो को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदोंध्विधायकोंध्विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयए भारत सरकार शामिल हैं।
डीएम ने निर्देश दिए कि मतदान में कोरोना वायरस से सावधानी भी ज़रूरी है। इसलिए मतदान में कोविड.19 के नियमों का पूरा पालन किया जाए। लापरवाही कतई न बरती जाए। थर्मल स्क्रीनिंग की जाएए सामान्य तापमान होने पर ही मतदाताओं को प्रवेश दिया जाए। अधिक तापमान होने पर थोड़ी देर के लिए मतदाताओं को वहीं बैठा दिया जाए। तापमान सामान्य होने पर प्रवेश दिया जाए। मास्क नियमित रूप से लगाया जाए, हाथों को सैनिटाइज किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए। मतदाता वोट डालकर सीधे अपने घर को जाएं बूथ के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!