संभल

तीज क्वीन चुनी गई पूजा गुप्ता, महिलाओं के नृत्य व लोकगीतों ने बांधा हरियाली तीज का समा

बबराला(संभल)। रोटरी क्लब बबराला गंगा के तत्वाधान में हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान हरियाली तीज कार्यक्रम मंे शामिल महिलाओं ने लोक गीतों, सावन के मल्हारों गीतों और फिल्मी गानों पर नृत्य समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान पूजा गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया और उनका मुकुट पहना कर सम्मान क्लब के सदस्यों ने किया।
मंगलवार को नगर के एक बैंकट हॉल में रोटरी क्लब बबराला गंगा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ सविता सिंह दीप प्रज्जवलित करके कराया। कार्यक्रम के शुरूआत से ही मौजूद महिलाओं में तीज और सावन का विशेष उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने सबसे पहले लोक गीत व सावन के मल्हार गाकर सुनाए फिर मनपसंद फिल्मी गानों पर नृत्य का ऐसा जलवा बिखेरा कि मौजूद लोग खुद को झूमने से नही रोक सके। महिलाओं के लोक गीतों और नृत्य के बीच पूजा गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। मोना शर्मा द्वितीय स्थान व राशि गोयल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल गोयल की पत्नी श्रीमती पूजा गोयल ने मुख्य अतिथि सविता सिंह ने तीज क्वीन को मुकुट पहना कर और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान सविता सिंह, डॉण् पूर्वा वार्ष्णेय, कंचन गुप्ता, गार्गी गोयल, मेघा अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, पूजा गुप्ता, मोना शर्मा, राशि गोयल एवं रोटरी क्लब बबराला गंगा अध्यक्ष अतुल गोयल, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, सोनू गोयल, रतन वार्ष्णेय, सुरेश गुप्ता, डॉण्राजकुमार गुप्ता, डॉण् कैलाश वार्ष्णेय, डा. राहुल यादव सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!