बदायूं। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ष्स्वतंत्रता संग्राम के विस्मृत नायक व 2047 में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण पर आधारित पोस्टकार्ड प्रतियोगिता में छात्र.छात्राओं ने भाग लिया।
विधालय के प्रधानाचार्य डॉ. नरेश चन्द ने कहा की भारत की परिकल्पना हमारे देश की भावी पीढ़ी के लिए वर्तमान में नए विचारों, योजनाओं से परिपूर्ण युवा पीढ़ी ही वेहतर कर सकती हैं। इस दौरान छात्र, छात्राओं ने भी उन महानभावों की जीवन गाथा का वर्णन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। पोस्ट कार्ड प्रतियोगिता में कशिस महक विकास दीपक शर्मा दिव्यांशी कटिया शिवांगी कटिया नेहा वाष्णेय सोनम आदि ने भाग लिया।प्रतियोगिता का संचालन सहादत बख्श व राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।