उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला के समीप हाइवे पर बाइक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार पोस्टमास्टर की आज तड़के बरेली हायर सेेन्टर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम की मौत के बाद परिजनों ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी तब पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेमू निवासी 60 वर्षीय अनिल कुमार मुजरिया क्षेत्र के गांव ज्योरापारवारा स्थित डाकघर में पोेस्टमास्टर के पद पर तैनात है। शुक्रवार की दोपहर अनिल कुमार अपने साथी पोस्टमैन रामलाल के साथ बाइक से डाक आदि लेकर कछला से ज्योरापारवारा जा रहे थे। बताते है कि कछला के समीप बीएम हाइवे पर एक पैट्रोल पम्प के समीप पीछे से आ रही तेज गति की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पोस्टमास्टर अपने साथी के साथ बाइक से सड़क पर घिसटते हुए चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजने के बाद परिजनों को सूचना दी। बताते है कि जिला अस्पताल में अनिल कुमार की नाजुक हालत देख डाक्टरों ने बरेली हायर सेन्टर उपचार के लिए रैफर कर दिया। बताते है कि बरेली में इलाज के दौरान अनिल कुमार की आज तड़के मौत हो गई।