जनपद बदायूं

प्रधान ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल की पुरानी ईंटों को अपनी दुकान में लगाया

कुंवर गांव /बदायूं। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव पड़ौलिया के प्रधान द्वारा विद्यालय की बाउंड्री बॉल की पुरानी ईंटों से अपनी दुकान का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। जब जागरूक ग्रामीणों ने सरकारी ईंटों से दुकान निर्माण की जानकारी चाही तो प्रधान ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उक्त ईंटे उसके लड़कों ने धोखे से लगवा दी।

ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण अब से लगभग पांच माह पहले दो लाख 34 हजार रुपए की लागत से कराया था। जिसमें निकली पुरानी ईटों को ग्राम प्रधान ने ट्राली में भरवाकर कुछ समय के लिए अपनी निजी दुकानों के आगे डलवा लिया और वह ईंटें लगभग पांच माह दुकानों के आगे पड़ी रही। आज उन्हीं पुरानी ईटों से अपनी निजी दुकानों के ऊपर निर्माण कराया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने एतराज उठाया तब प्रधान ने दुकान का निर्माण यह कहते हुए रूकवा दिया कि अब वह नई ईंटों से निर्माण कराएंगा। इस संबंध में ग्राम प्रधान निरंजन पाल ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि बाउंड्री वाल की निकली हुई पुरानी ईट् मेरी दुकान के सामने पड़ी है, मेरी गैर मैजूदगी में लड़कों ने ईंटे लगा दी थी अब निर्माण रुकवा दिया है पुरानी ईंटें हटवा दी जाएंगी मैं नई ईंटों से निर्माण कराउंगा।
इस संबंध में वीडीओ सलारपुर विजयंत कुमार का कहना है कि अगर इस तरह का मामला है तो जांच कराकर ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!