बदायूं। नगर के भामाशाह चौराहे पर भामाशाह सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम मंदिर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया ।
रविवार को बदायूं के भामाशाह चौक पर भामाशाह सेवा समिति द्वारा श्री खाटू श्याम सेवा समिति दातागंज की तरफ से खाटू श्याम की पैदल यात्रा निकाली जा रही है जो दातागंज से चलकर खाटू श्याम मंदिर उझानी रोड पर पहुंचेगी। खाटू श्याम यात्रा का भामाशाह चौराहे पर भामाशाह सेवा समिति द्वारा स्वागत किया गया और सभी श्रद्धालुओं को जलपान एवं प्रसाद वितरण किया गया।