उझानी। आज सुबह गांव कुंआडांडा निवासी प्रीति का अपने पति संजय से विवाद हुआ तब उसने फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई। घायल प्रीति के साथ आए युवक भुवनेश की माने तो प्रीति पुलिस से लगातार कहती रही कि घर ले जाकर संजय उसे मार देगा लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने संजय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बजाय दोनों में आपसी राजीनामा करा दिया जिसके बाद संजय प्रीति को अपने साथ घर वापस ले गया और घर पहुंच कर कुछ ही देर बाद संजय ने प्रीति की जान लेने के लिए चाकू से पूरे शरीर पर ताबड़तोड़ बार कर दिए अगर ग्रामीण एकत्र न होते तो संजय प्रीति को मार डालता।
प्रीति पर हमला करने के बाद संजय बोला मैने खा लिया है विषाक्त पदार्थ
गांव में हो रही चर्चाओं को माने तो संजय ने अपनी पत्नी प्रीति पर हमला करने के बाद ग्रामीणों से कहा कि मैने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। बताते हैं कि एम्बुलेंस जब प्रीति को लेने पहुंची तब कुछ ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस में चढ़ाने का प्रयास किया मगर वह एम्बुलेंस में नही बैठा जिस पर ग्रामीण चर्चा करने लगे कि पुलिस की कार्रवाई से बचने को संजय नाटक कर रहा है।